किसी भी घर में जब बच्चे की किलकारी गूंजती है तो सारा घर उसकी सेवा में लग जाता है। पेरेंट्स बनने का अनुभव ही अलग होता है, जब भी किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो लोग बच्चे को देखते ही उसके फीचर्स और रंग को देखकर कयास लगाने लगते हैं कि ये अपनी मां जैसा है, पिता जैसा है, नाना जैसा है, दादा जैसा है या घर के किसी अन्य सदस्य के जैसा है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि बच्चा जब पैदा होता है तो गोरा दिखता है लेकिन समय से साथ उसका रंग डार्क होने लगता है, ऐसे में पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं और तरह-तरह से बच्चे को गोरा बनाने के तरीके अपनाने लगते हैं। इस लेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गौरव कुमार से जानेंगे कि क्या बच्चे का रंग पैदाइश के बाद से बदल (does baby skin color get darker after birth) सकता है?
When a child's cry echoes in any house, the whole house gets engaged in serving him. The experience of becoming parents is different, whenever a child is born in a family, as soon as people see the child, looking at its features and complexion, they start speculating whether it is like their mother, like their father, like their maternal grandfather. Is he like grandfather or any other member of the family? Many times it has also been seen that when a child is born, it looks fair but with time its complexion starts getting dark, in such a situation the parents get worried and start adopting various methods to make the child fair. In this article, we will know from Dr. Gaurav Kumar, Senior Medical Officer, Community Health Center, Achhalda, whether the color of the child can change after birth (does baby skin color get darker after birth)?
#BabyColourChangeAfterBirth
~HT.97~PR.111~ED.284~